♫musicjinni

Positive Outlook amid Covid-19 | कोविड-19 के दौरान सकारात्मक दृष्टिकोण

video thumbnail
सकारात्मक कैसे रहे, पर आईएएस नवीन जैन का ऑनलाइन व्याख्यान।
एमजीएसयू बीकानेर की पहल, विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए प्रयास।

बीकानेर। महाराज गंगासिंह विश्वविद्यालय के कॅरिअर कॉउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से विश्विद्यालय तथा सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों में इस कोविड के दौर में सकारात्मक कैसे रहे इसके लिए सीनियर भारतीय प्रशासनिक अधिकारी एवं मोटिवेशनल स्पीकर नवीन जैन का विशेष व्याख्यान आयोजित है।
एमजीएस के कुलपति प्रो. वी.के. सिंह ने बताया कि वर्तमान स्थिति में सभी चिंतित हैं विशेष तौर पर विद्यार्थियों में अपने कॅरिअर को लेकर काफी चिंतित है, इसलिए इस विशेष ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों #सकारात्मक_दृष्टिकोण रखते हुए जीवन में सफलता प्राप्त कर सके।

सीसीपीसी की समन्वयक डॉ. अम्बिका ढाका ने बताया कि आईएएस नवीन जैन का यह विशेष व्याख्यान 1 मई 2021 को सुबह 11 बजे आयोजित किया जायेगा इसके लिए पूर्व पंजीयन करवाना होगा।
👉https://forms.gle/SRaX12qtDwp9Y2eB6

कार्यक्रम संयोजक डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि इसमें कोई भी विद्यार्थी पूर्व पंजीयन करवाकर भागीदारी कर सकता है। पंजीकृत को ऑनलाइन का लिंक भेजा जाएगा उसके माध्यम से ऑनलाइन व्याख्यान से जुड़ सकता है जो कि पूर्णतः निःशुल्क है। तकनीकी सहयोगी इंजी. प्रशांत जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम यूट्यूब पर ऑनलाइन रहेगा।
#PositiveThinking

Positive Outlook amid Covid-19 | कोविड-19 के दौरान सकारात्मक दृष्टिकोण

The development of Adam Peaty with Mel Marshall

Disclaimer DMCA